पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव तथा मायावती के खिलाफ आपराधिक टिप्पणियों के मामले में एफआईआर दर्ज किए जाने हेतु आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर द्वारा धारा 175(3) बीएनएसएस में प्रस्तुत प्रार्थना पत्र पर स्पेशल एमपीएमएलए मजिस्टेट आलोक वर्मा ने थाना गोमतीनगर से 04 फरवरी 2025 तक जवाब मांगा है.
अपने प्रार्थना पत्र में उन्होंने कहा कि विगत दिनों देश प्रदेश के तीन बार के मुख्यमंत्री और देश के रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव के प्रति स्पष्ट आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया गया.
इसी प्रकार जनवरी 2019 में चंदौली की तत्कालीन विधायक और अब राज्यसभा सांसद साधना सिंह ने चार बार की मुख्यमंत्री मायावती के प्रति अत्यंत आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया.
इन नेताओं के विपक्षी दलों से होने के कारण इन दोनों मामलों में अब तक समुचित कार्रवाई नहीं हुई है और इसी कारण तमाम लोग इन टिप्पणियों को जानबूझकर सोशल मीडिया पर फैला रहे हैं.
अमिताभ ठाकुर ने प्रार्थना पत्र में कहा कि जहां एक ओर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भाजपा नेताओं के विरुद्ध की गई टिप्पणियों के मामलों में लगभग प्रतिदिन के हिसाब से कार्यवाही की जा रही है, वहीं इन मामलों में कोई कार्रवाई नहीं किया जाना घोर आपत्तिजनक है.
उन्होंने कहा कि इंस्पेक्टर गोमतीनगर तथा पुलिस कमिश्नर लखनऊ द्वारा कार्रवाई नहीं करने पर वे यह प्रार्थना पत्र दे रहे हैं.