आर. एस. मेमोरियल एकेडमी में देशभक्ति कार्यक्रमों संग मना गणतंत्र दिवस समारोह

 भिखारीपुर स्थित, आर.एस. मेमोरियल एकेडमी में 76 वां गणतंत्र दिवस अत्यन्त हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के चेयरमैन वी.पी. राय ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की तथा निदेशिका किरण राय, उपनिदेशक गौरव कुमार राय, प्रधानाचार्या कांति तिवारी, 

सहायक निदेशिका अर्चना सिंह एवं विद्यालय प्रभारी सीमा सिंह तथा सभी शिक्षक गण मौजूद रहे। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिनमें भाषण, नृत्य, गायन आदि शामिल थे। कार्यक्रम के द्वारा बच्चों ने देशभक्ति की भावना प्रकट की कार्यक्रम में विद्यालय के छात्रों को उनकी एकेडमीक और कोकरिकुलर ऐक्टिविटीज़ में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पुरस्कार वितरित किए गए। वी.पी. राय ने छात्रों को पुरस्कार देकर उनकी उपलब्धियों की प्रशंसा की और कहा, "गणतंत्र दिवस हमारे देश की स्वतंत्रता और लोकतंत्र की जीत का प्रतीक है। हमें अपने देश के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को समझना चाहिए और उसके विकास में योगदान देना चाहिए।"कार्यक्रम का समापन तथा धन्यवाद ज्ञापन प्रधानाचार्या कांति तिवारी ने किया तथा बच्चों और शिक्षकों द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए शुभकामनाएं दिया।






Post a Comment

Previous Post Next Post