नवनीता कुंअर पब्लिक स्कूल सुसुवाही स्थित परिसर में गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि अशोक कुमर राय (पूर्व आई. पी. एस.) की उपस्थिति में विद्यालय प्रबंधक राजेश कुमार राय, उपाध्यक्ष प्रवीण राय, प्रधानाचार्य डॉ दिवाकर राय तथा समन्वयक ए के वर्मा द्वारा
ध्वजारोहण तथा भारत माता के तैल चित्र के समक्ष पुष्प अर्पण के साथ हुआ, बच्चों ने परेड तथा सलामी के साथ राष्ट्रीय ध्वज को सम्मान देते हुए देशभक्ति नारों का उद्घोष किया। मुख्य अतिथि तथा गणमान्य सदस्यों के स्वागतस्वरुप स्वागत नृत्य तथा वंदे मातरम नृत्य प्रस्तुत किए गए, प्रधानाचार्य डॉ दिवाकर राय ने अपने स्वागत उद्बोधन द्वारा उपस्थित लोगों को शुभकामनाएं दिए । इस अवसर पर छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जिसमें बच्चों ने नृत्य, संगीत, नाट्य प्रस्तुति, पिरामिड, कराटे प्रदर्शन, स्केटिंग, भाषण तथा समूह गीत प्रस्तुत कर श्रोताओं एवं दर्शकों का मन मोह लिया। विद्यालय के निर्धारित चारों सदनों द्वारा मनमोहक नृत्य प्रस्तुतियां दी गई, जिसमें देशभक्ति एवं उत्साह का माहौल बना दिया ।
वहीं बच्चों ने वंदे मातरम ने गीत पर रोलर स्केटिंग डांस की प्रस्तुति की । जिसने सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया। विद्यालय प्रबंधन के द्वारा मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि ने विद्यालय प्रबंधन तथा बच्चों के प्रदर्शन की सराहना करते हुए देश के प्रति समर्पण की भावना बढ़ाने की प्रेरणा दी और बच्चों में आदर्शवादित की भावना को प्रेरित किया। कार्यक्रम का समापन समन्वय ए के वर्मा के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। मंच संचालन शिक्षिका वीणा सिंह एवं अंजलि के साथ छात्रा अंजलि एवं भव्या ने किया तथा कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी शिक्षक शिक्षिकाओं का योगदान रहा।