श्री काशी विद्या मंदिर मछौदरी शाखा के प्रांगण में 76वां गणतंत्र दिवस उत्सव व उमंग के साथ मनाया गया। इस अवसर पर प्रबंधक रामचरण यादव ने झंडारोहण किया ।
मुख्य अतिथि डॉक्टर रामवतार पांडे पूर्व अध्यक्ष सेंट्रल बार एसोसिएशन वाराणसी विशिष्ट अतिथि प्रदीप कुमार मेहरोत्रा उपस्थित थे मुख्य अतिथि ने बच्चों को आज के इस पर्व को इसके महत्व को बड़े ही विस्तार से बताया और संविधान, भारत माता देश की स्वतंत्रता की जानकारी दी कार्यक्रम के दौरान छोटे-छोटे बच्चों ने देशभक्ति कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।
जिससे पूरा विद्यालय देशभक्ति गीतों से गूंज उठा । कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं और बच्चे उपस्थित थे पूरा विद्यालय तिरंगे से आकर्षक ढंग से सजाया गया । लोगों ने इस पर्व की एक दूसरे को बधाई दी आए हुए अतिथियों का स्वागत विद्यालय की प्रधानाचार्या किरन यादव ने किया ।