भारत के गणतन्त्र दिवस का 76 वाँ वार्षिक समारोह बाल विद्यालय सीनियर सेकेण्डरी स्कूल प्रह्लादघाट के प्रांगण में ध्वजारोहण के साथ धूम-धाम से मनाया गया।
प्रह्लादघाट शाखा में ध्वजोत्तोलन विद्यालय की प्रधानाचार्या स्नेहलता पाण्डेय एवं उपप्रबन्ध मंजुल पाण्डेय ने संयुक्त रूप से किया। मंजुल पाण्डेय ने बच्चो के बीच अपने भाषण में राष्ट्र के नाम संदेश दिये। प्रधानाचार्या स्नेहलता पाण्डेय ने राष्ट्र के प्रति अपनी भाषण अभिव्यक्ति में राष्ट्र के प्रति समर्पण की भावनाओं को उजागर किया। बच्चों ने देशभक्ती कार्यक्रम प्रस्तुत किया साथ ही सभी अध्यापक गण ने भी देश गीत से कार्यक्रम को सुसज्जित किया।
विद्यालय के कार्यक्रमों का संचालन अभिषेक मालवीय, सुरज सैनी, संतोष तिवारी, ममता मेहरोत्रा, ऋषिका सिंह, रोली गुप्ता इत्यादि एवं विद्यालय के अन्य शिक्षकगण द्वारा किया गया। तत्पश्चात मिष्ठान वितरण कर कार्यक्रम का समापन किया गया।