एस. बी. एस. एस. इण्टर कालेज व सेन्ट के सी मेमोरियल इंग्लिश स्कूल सुरज कुण्ड नई सड़क वाराणसी में देश का 76 वां गणतन्त्र दिवस पूरे श्रद्धा, उत्साह व उल्लास के साथ मनाया गया।
इस अवसर पर पर सर्व प्रथम विद्यालय के प्रधानाचार्य रवि नन्दन तिवारी व प्रबन्धक तृप्ति तिवारी ने झण्डोत्तोलन किया इसके बाद विद्यालय के बच्चों द्वारा राष्ट्रगान उपरान्त मार्च पास्ट, झण्डे की सलामी की प्रस्तुति की गयी। साथ ही भारत माता को समर्पित जोरदार नारे लगाए गए जिससे पूरा परिसर गूंज उठा। इसके पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति विद्यालय के बच्चों द्वारा की गयी। अनेक बच्चों ने अपने उद्बोधन के माध्यम से गणतंत्र दिवस पर अपने विचार व्यक्त किये। कुछ बच्चों ने स्वतंत्रता सेनानियों की वेशभूषा में उपस्थित होकर कार्यक्रम प्रस्तुत किया । समस्त कार्यक्रम का संचालन अर्पिता अग्रहरी ने किया। इस मौके पर विद्यालय के समस्त अध्यापक अध्यापिकाएं व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।