राजकीय आईटीआई करौंदी वाराणसी के कैंपस में हिंदुस्तान पैट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड राजस्थान एवं फोरबिया एमिशन लिमिटेड पुणे द्वारा प्लेसमेंट का आयोजन किया , जिसमें विभिन्न ट्रेडों के पास आउट आईटीआई, डिप्लोमा और बीटेक के लगभग 157 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया।
कंपनी के एच.आर.द्वारा साक्षात्कार के पश्चात् 112 अभ्यर्थियों का चयन किया। कंपनी द्वारा एक सप्ताह के पश्चात आकर कंपनी में ज्वाइन करने के लिए ऑफर दिया। राजकीय आईटीआई के नोडल प्रधानाचार्य एम.के. सिंह द्वारा चयनित बच्चों को शुभकामनाएं दी गई और कंपनी के एच आर से पुनः आकर प्लेसमेंट करने के लिए कहा। संस्थान के प्लेसमेंट इंचार्ज सुनील कुशवाहा द्वारा मिशन रोजगार के अंतर्गत प्रत्येक महीने कंपनीयो को बुलाकर प्लेसमेंट कराया जाता है ।संस्थान के प्लेसमेंट सह प्रभारी देवव्रत,ज्ञानेश (का०प्रभारी) अजीत श्रीवास्तव , अजीत पाल, राजेश श्रीवास्तव, उत्कर्ष पांडेय इत्यादि के साथ कैंपस सिलेक्शन को सकुशल संपन्न कराया।