आदिशक्ति माता काशी विशालाक्षी शक्तिपीठ मंदिर मीरघाट के महंत राधे श्याम दुबे द्वारा मौनी अमावस्या के पावन अवसर पर निर्धन व गरीब 101 लोगों को कंबल वितरण किया गया इस दौरान कन्हैया दुबे ने सहयोग किया ।
इस दौरान महंत राधेश्याम दुबे ने बताया कि मौनी अमावस्या पर गंगा स्नान करने के बाद दान करने का विशेष महत्व है उसी क्रम में हमने आज विशालाक्षी मंदिर प्रांगण में कंबल दान किया एव सुख समृद्धि की कामना की की माता सबके जीवन में खुशियां लाए।