नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर, आज़ाद आशा की एक किरण ने आर.एस.सी. सैनिक किड्स यूनिवर्स स्कूल के विद्यार्थियों के साथ विशेष कार्यक्रम आयोजित कर पराक्रम दिवस मनाया । इस कार्यक्रम में नेताजी की अद्वितीय भावना, नेतृत्व और राष्ट्र तथा मानवता की भलाई के प्रति उनके समर्पण को आत्म्सात् करने हेतु बच्चों को प्रोत्साहित किया गया।
प्रकाश कुमार श्रीवास्तव आज़ाद आशा की एक किरण के संरक्षक ने सभा को संबोधित करते हुए नेताजी के असाधारण नेतृत्व और उनके सामाजिक कल्याण के प्रति समर्पण के बारे में प्रकाश डाला। उन्होंने नेताजी के आदर्शों को अपनाकर एक मजबूत और एकजुट राष्ट्र निर्माण की आवश्यकता पर बल दिया।
कार्यक्रम का समापन बच्चों की खुशी और उत्साह के साथ हुआ, जिन्होंने नेताजी सुभाष चंद्र बोस के बारे में बहुत कुछ सीखा। बच्चों को उपहार और मिठाइयां वितरित की गईं।इस अवसर पर प्रधानाचार्य अंजलि महेश्वरी, महवीश परवीन, जहानवी सिंह, श्वेता यादव, अनुभव तिवारी मौजूद रहे।