भेलूपुर थाना अंतर्गत बाबा बड़ी गैबीनाथ की तपोस्थली (बड़ीगैबी, वाराणसी) के परिसर में स्थित कुण्ड के जीर्णोद्धार एवं सौन्दर्याकरण का कार्य वाराणसी विकास प्राधिकरण, के द्वारा कराया गया उक्त शिलान्यास का उद्घाटन शुक्रवार को सौरभ श्रीवास्तव विधायक, वाराणसी कैंट एवं अम्बरीश सिंह भोला नामित मानद सदस्य, वाराणसी विकास प्राधिकरण के करकमलों द्वारा किया गया।
कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने बताया कि लगभग 52 लाख रुपए से इस कुंड के सुंदरीकरण का शिलान्यास हुआ है यहां का शिलान्यास यहां के क्षेत्रीय नागरिक ने किया है हम लोग यहां संदेश देना चाहते हैं कि जो धन यहां स्वीकृत हुआ है जनता के काम में आ रहा है इसलिए जनता के तरफ से इसका शिलान्यास किया गया है जनता जनार्दन इस का वैसे ही ध्यान रखेगी जैसे हम अपना घर बनाते हुए ध्यान रखते हैं जिसे भौतिक गुणवत्ता के साथ समय के साथ कार्य किया जाएगा