वाराणसी में बढ़ती श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए दशाश्वमेध घाट पर विश्व प्रसिद्ध मां गंगा की आरती करने वाली संस्था ने जनता से अपील की। उन्होंने कहा कि दशाश्वमेध घाट पर गंगा सेवा निधि द्वारा होने वाली विश्व प्रसिद्ध मां गंगा की आरती में अभी कुछ दिन श्रद्धालु ना आए । अगर आप वाराणसी की विश्व विख्यात मां गंगा के आरती दर्शन को काशी आ रहे है तो कुछ दिनों के लिए यात्रा को आगे बढ़ाए घाटों पर क्षमता से ज्यादा भीड़ हो रही है ।
काशी में इस वक्त 40 लाख लोगों की भीड़ है। 31 जनवरी से 5 फरवरी तक विश्व प्रसिद्ध दशाश्वमेध घाट से लेकर अस्सी घाट तक की गंगा आरती रोक दी गई है। प्रशासन ने भीड़ के मूवमेंट को देखते हुए व्यवस्था की है। प्रशासन का मानना है कि गंगा आरती के दौरान लाखों की भीड़ इकट्ठी हो जाती है। इससे अनहोनी की आशंका रहती है। ऐसे में गंगा आरती पर रोक लगाई गई है