महाकुंभ से काशी में हुई भीड़ के दृष्टिगत नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने व्यवस्थाओं को लेकर बैठक की। इस दौरान नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने बताया कि महाकुंभ को लेकर प्रयागराज में जिस तरह की व्यवस्थाएं की गई है उसी के परिपेक्ष में वाराणसी नगर निगम ने भी अपनी कमर कस ली है और जो भी तैयारी श्रद्धालुओं को एक अच्छा अनुभव देने के लिए हो सकती है हम उसके प्रयास में जुटे हुए हैं और स्थाई शेल्टर होम नगर निगम द्वारा की गई है कुल मिलाकर 50 स्थान चिन्हित हुए हैं जहां पर ढाई से 3000 लोगों के लिए व्यवस्था की गई है।
महाकुंभ 2025 के दौरान श्रद्धालुओं की समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करने के लिए नगर निगम ने एक क्विक रिस्पांस टीम (क्यूआरटी) का गठन किया है। इसमें स्वास्थ्य विभाग, सामान्य अभियंत्रण, जलकल विभाग, और मार्ग प्रकाश विभाग शामिल हैं। यह टीम 24x7 सक्रिय रहेगी और दशाश्वमेध जोन में कैम्प करेगी।