काशी प्रीमियर लीग सीजन 8 का हुआ उद्घाटन, मंडुआडीह व गंगापुर टीम के बीच हुआ उद्घाटन मैच

रविवार को सहज एकेडमी सीरगोवर्धन पुर वार्ड ग्रामीण क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जो कि काशी प्रीमियर लीग के सौजन्य से प्राम्भ हुआ ।खेल का शुभारंभ आज के मुख्य अतिथि विजय राज उपाध्यक्ष पिछड़ा मोर्चा,री लाइफ केयर हॉस्पिटल से डॉक्टर विनीता गुप्ता,बीएचयू से विक्रम गुप्ता,सभी पार्षद गण ने किया ।अतिथियों ने सभी खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर प्रोग्राम की शुरुआत की ।

इस लीग में बनारस के साथ-साथ अन्य जिलों मिर्जापुर चंदौली व गाजीपुर के टीम भी भाग लेती रही है । लीग 15 से 20 दिन तक चलता रहता है । यह मैच 8 ओवर का होता है।सीरगोवर्धन पुर के पार्षद ने खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया ।सीरगोवर्धन पार्षद अपने वार्ड में लगातार समाज कार्य करते रहते है ।उद्घाटन मैच में मंडुआडीह व गंगापुर टीम ने भाग लिया ।









Post a Comment

Previous Post Next Post