गऊमठ घाट स्थित श्री सिद्धिविनायक मंदिर में संकष्टी चतुर्थी के मौके पर व्रती महिलाओं ने संतान के दीर्घायु व सकल मनोरथ की कामना को लेकर विधि विधान से गौरी पुत्र श्री सिद्ध विनायक गणेश का दर्शन पूजन किया। चतुर्थी के मौके पर मंदिर के महंत राजेंद्र शर्मा द्वारा ब्रह्म मुहूर्त में ही श्री सिद्धिविनायक गणेश का पंचामृत स्नान कराते हुए नवीन वस्त्र धारण कराया गया.तत्पश्चात प्रकांड विद्वानों द्वारा वेद मंत्रों के बीच अथर्व शीर्ष पाठ कर मोदक व लड्डू का भोग लगाते हुए बाबा की महा आरती उतारी गई.
इस मौके पर श्री सिद्धिविनायक गणेश का रंग-बिरंगे फूलों से अद्भुत श्रंगार किया गया साथ ही देर शाम तक शास्त्रीय संगीत के माध्यम से गायको ने अपनी स्वरांजलि भी भेंट की इस मौके पर मंदिर के प्रबंधक गोपाल शर्मा.महंत राजेंद्र कुमार शर्मा.नित्यानंद शर्मा.ज्ञानेंद्र शर्मा समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे.