संकष्टी गणेश चौथ के पावन अवसर पर लोहटिया स्थित बड़ा गणेश मंदिर में भोर से ही श्रद्धालुओं का ताता लगा रहा । कबीरचौरा से मंदिर तक और एक तरफ मैदागिन से मंदिर तक दोनों तरफ लंबी लाइन श्रद्धालुओं की लग गई हर ओर बाबा की जय जयकार से पूरा क्षेत्र गूंजायमान रहा पूरे क्षेत्र में गणेश भगवान की प्रतिमा फलहार फल फूल आदि की सैकड़ों दुकानें सजी रही।
जहां मेले जैसा दृश्य था मेले में खाने पीने के सामान के साथ-साथ बच्चों की खिलौने झूले सहित अनेकों दुकानें सजी रही। जो लोगो के आकर्षण के केंद्र थे बाबा गणेश की अलौकिक झांकी की एक झलक पाने के लिए भक्त लालायित थे ।
मंदिर को आकर्षक फूल पत्तियों से सजाया गया था पुलिस प्रशासन और मंदिर प्रशासन के साथ साथ सामाजिक संगठन लोगो को सुचारू रूप से दर्शन कराते रहे क्षेत्र में यातायात प्रतिबंधित कर दिया गया जिससे दर्शन सुचारू रूप से होता रहे। मंदिर के पुजारी राजेश तिवारी ने बताया कि यह बड़ा ही लाभकारी पूजन है महिलाएं पुत्र की दीर्घायु और परिवार के सुख शांति के लिए यह दर्शन पूजन करती है दिन भर ब्रत रखने के बाद रात में अर्घ्य देकर पूजन का समापन करती है घरों में भी भगवान को लड्डू ,फल,आदि चढ़ा कर पूजन अर्चन किया जाता है।