काशी विश्वनाथ धाम में संसद सांस्कृतिक प्रतियोगिता हुई आयोजित

श्री काशी विश्वनाथ धाम स्थित त्रयम्बकेश्वर सभागार में सांसद संस्कृत प्रतियोगिता- 2025 का भव्यता से शुभ आरंभ हुआ। कार्यक्रम के उदघाटन सत्र में मुख्य अतिथि प्रो. रामपूजन पाण्डेय (अध्यक्ष- न्याय वशैषीक, संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय, विशिष्ट अतिथि प्रो. अमित कुमार शुक्ल (संकाय प्रमुख- वेदवेदांग संकाय, संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय, प्रो. ब्रजभूषण ओझा (पूर्व सदस्य- श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास), पं. दीपक मालवीय (पूर्व सदस्य- श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास), और पं. वेंकट रमण घनपाठी (पूर्व सदस्य- श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास) के गरिमामयी उपस्थिति में हुआ।

कार्यक्रम में शास्त्रीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमें प्रथमा स्तर और मध्यमा स्तर की श्रेणियों में विभिन्न संस्कृत विद्यालयों के छात्रों ने प्रतिभाग किया। इस प्रतियोगिता में छात्रों ने संस्कृत भाषा में अपनी विद्या का प्रदर्शन किया और इस भाषा के प्रति अपनी निष्ठा को प्रस्तुत किया। इस आयोजन से संस्कृत भाषा की महत्ता को बढ़ावा मिलता है और छात्रों में संस्कृत के प्रति रुचि को प्रोत्साहन मिलता है।










Post a Comment

Previous Post Next Post