हजरत अली जयंती के संबंध में आयोजित पत्रकारवार्ता को संबोधित करते हुए समिति के सचिव मीडिया प्रभारी हाजी फरमान हैदर ने बताया कि शहर में गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल पेश करने वाला ऐतिहासिक जुलूस १४ जनवरी यानी १३ रजब हजरत अली की जयंती पर टाउनहॉल से उलमा के कयादत में जुलूस ए मौला अली उठाया जाएगा। इस जुलूस में दोषीपुरा से उठने वाला जुलूस भी शामिल होगा। ये अपने कदीमी रास्तों से होता हुआ मैदागिन चौराहे पर शामिल हो जाएगा। ये जुलूस अपने कदीमी रास्ते मैदागिन नीचीबाग से होता हुआ गुरुद्वारे पर पहुंचेगा जहां भाई महेंद्र सिंह अपने ग्रंथियों के साथ जुलूस का स्वागत और इस्तेकबाल करेंगे।
जुलूस चौक, दालमंडी, नई सड़क, कालीमहल, पितृकुंड होता हुआ दरगाहे फातमान पहुंचेगा जहां सभी धर्म के लोग मौजूद होंगे। संकट मोचन मंदिर के महंत prof. विशंभर नाथ मिश्र, bishop यूजीन जोसफ, मैत्री भवन के डायरेक्टर फादर फिलिप्स, गुरुद्वारा नीचीबाग से भाई धर्मवीर सिंह, तिब्बतन यूनिवर्सिटी से prof रमेश चंद्र नेगी शिरकत करेंगे। इस अवसर पर समाज में शिक्षा के क्षेत्र में समाज सेवा के रूप में जो लोग कार्य कर रहे हैं उन्हें बाबुल इल्म अवॉर्ड, विलायत अवॉर्ड, दुर्रे नजद अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा।