वाराणसी में चौक स्थित कुंज गली पतंग बाजार में गांधी वादी तरिके से दुकानदारों को गुलाब का फूल देकर व चाईनीज मांझा हमारे यहां नहीं बिकता है का कार्ड वितरण कर चाईनीज मांझे का विरोध किया गया।
इस दौरान विरोध दर्ज कर रहे लोगों ने कहा कि इस जानलेवा मांझे की बिक्री पर तत्काल रोक लगाई जानी चाहिए इसके लिए हर किसी को जागरूक होना होगा तभी इसे हर किसी को छुटकारा मिल पाएगा इस जानलेवा मंझे के चंगुल में फंसकर न जाने कितने लोगों ने और पशु पक्षियों ने अपनी जान गवा दी है। ऐसे में सभी के हित को ध्यान में रखते हुए इनकी बिक्री पर तत्काल प्रभाव से सख्ती से रोक लगनी चाहिए। इस दौरान प्रमुख रूप से समाजवादी पार्टी युवजन सभा के प्रदेश महासचिव किशन दिक्षित, शमशेर अहमद, इरफान खान, अमन खान साहिद रजा, शहनवाज राईन उपस्थित रहे।
इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश भाईचारा कमेटी द्वारा चाइनीज मंझे के खिलाफ जन जागरूकता रैली निकाली गई जो की मदनपुरा स्थित फर्नीचर व्यवसाय संघ स्थल से शुरू होकर विभिन्न मार्गो से होते हुए देवकीनंदन हवेली के पास जाकर समाप्त हुई।
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश भाईचारा कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष प्रमोद वर्मा ने कहा कि चाइना मंझा जानलेवा है हमारा संकल्प और हमारा कर्तव्य है कि चाइनीज मंझे से मनुष्य पशु पक्षी की जान जा रही है आए दिन कोई न कोई घटनाएं हो रही है इसका प्रयोग कतई ना हो।