वाराणसी के बेनियाबाग राजनारायण पार्क में नेपाल से चल कर आए शरणार्थियों ने नेपाल में शुरू होने वाले नव वर्ष पर अच्छे फसल की कामना करते हुए जश्न मनाया यह आयोजन नेपाल द्वारा प्रति वर्ष अपना कारोबार बंद कर मनाया जाता है पार्क में दलाई लामा सहित अन्य विभूतियों के फोटो का विधिवत पूजन अर्चन कर 56 भोग का पकवान चढ़ाया गया ।
इस अवसर पर अनेकों सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति हुई नेपाली युवक युवतियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में आकर यह आयोजन कर अपने को सौभाग्य शाली बताया सभी ने अपने नव वर्ष की एक दूसरे को बधाई दी कार्यक्रम के दौरान लोगों का अंगवस्त्रम से सम्मान किया गया. इस अवसर पर कुंगा,सिंह टोहड़ा,श्री अंश रोमा, एजो सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।