थाना सारनाथ पुलिस टीम द्वारा धोखाधड़ी करने के मामले में वांछित 25000/- रू0 का इनामिया अभियुक्त विजय कुमार गिरफ्तार हुआ। सहायक पुलिस आयुक्त सारनाथ के कुशल नेतृत्व में थाना सारनाथ पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर इनामिया अभियुक्त को कैलाशपुर आश्रम रानीपुर थाना मण्डुवाडीह से गिरफ्तार किया गया। उक्त के सम्बन्ध में थाना सारनाथ पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
प्रार्थी ने विपक्षीगण द्वारा सामान्य आशय से वादी की गाड़ी रोककर छल-कपट से षड्यन्त्र रचकर भय दिखाकर पैसे की मांग करने, पैसे हेतु अपराध का अभियोग लगाने हेतु भय में डालने, व पैसे ले लेने के संबंध में लिखित प्रार्थना पत्र दिया जिसके आधार पर थाना सारनाथ में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्त विजय कुमार ने पूछताछ करने पर बताया कि मैं शादी विवाह कराने का काम करता हूं। वैकेटेश्वर तिवाडी की शादी भी मैंने ही एक लड़की से तय करवायी थी। फिर उनके घर पर वैकेटेश्वर तिवाडी अपने मित्रों के साथ उस लड़की को देखने गये थे जहां पर लड़की की मां और कई और वही काम करने वाली महिला मौजूद थी। बबलू सिंह और रोहित उस लड़की को थाने के पास से लेकर आए थे। बबलू सिंह, रोहित का दोस्त है जो कि मड्डुवाडीह में कही रहता था, जिसका पता मुझे मालूम नहीं है। शादी सम्बन्धी सभी व्यवस्थाएं संजय श्रीवास्तव ने किया था। मेरा नेटवर्क संजय श्रीवास्तव वगैरह से है और हम लोग यही सब काम करते थे। इन सब घटना में कुछ पुलिस वाले भी शामिल थे जो पहले जेल जा चुके हैं। मैं राजस्थान की पार्टी से इस शादी के लिए लगभग 2 लाख 40 हजार रुपये लिया था, जिसमें से मैंने 01 लाख 50000 रु0 लिया था। जब मुकदमा लिख गया तो मैं बहुत डर गया था इसलिए किराए के मकान में छिप कर निवास कर रहा था।