धार्मिक स्थलों पर मानक से ज्यादा ध्वनि ना रखने हेतु अभियान चलाकर रेवड़ी तालाब क्षेत्र से हटाए गए लाउडस्पीकर

मुख्यमंत्री एवं शासन के आदेशानुसार पुलिस आयुक्त वाराणसी मोहित अग्रवाल एवं पुलिस उपायुक्त काशी ज़ोन गौरव बंशवाल के निर्देशन में सभी धार्मिक स्थलों पर मानक से ज़्यादा ध्वनि ना रखने हेतु अभियान चला कर सरकार के आदेशों का पालन करते हुए भेलूपुर थानाक्षेत्र के रेवड़ी तालाब इलाके में मस्जिदों से हटाया गया ।

अतिरिक्त शोर करने वाले लाउड स्पीकर स्थानीय पुलिस भेलूपुर के एस एस आई घनश्याम मिश्रा रेवड़ी तालाब चौकी प्रभारी आदित्य मिश्रा सहित रेवड़ी तालाब चौकी के आरक्षी संग्राम सिंह चंद्रकांत यादव सहित मुख्य आरक्षी इत्यादि सजग एवं सतर्क दिखे।







Post a Comment

Previous Post Next Post