त्रिदेव मंदिर सेवक परिवार की तरफ से श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ कलश यात्रा से किया गया। यह भागवत कथा 7 से 13 जनवरी तक धर्म संघ के प्रांगण में चलेगी ।कथावाचक पूज्य संत श्री प्रेमधन लालन जी श्री धाम वृंदावन होंगे ।
कलश यात्रा में 108 महिलाएं सर पर कलश लेकर त्रिदेव मंदिर से धर्म संघ कथा स्थल के लिए प्रस्थान की। कलश शोभा यात्रा में बड़ी संख्या में भक्त शामिल रहे।