त्रिदेव मंदिर सेवक परिवार द्वारा द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा की कलश यात्रा से हुई शुरुआत

त्रिदेव मंदिर सेवक परिवार की तरफ से श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ  कलश यात्रा से किया गया। यह भागवत कथा 7 से 13 जनवरी तक धर्म संघ के प्रांगण में चलेगी ।कथावाचक पूज्य संत श्री प्रेमधन लालन जी श्री धाम वृंदावन होंगे । 

कलश यात्रा में 108 महिलाएं सर पर कलश लेकर त्रिदेव मंदिर से धर्म संघ कथा स्थल के लिए प्रस्थान की। कलश शोभा यात्रा में बड़ी संख्या में भक्त शामिल रहे।









Post a Comment

Previous Post Next Post