राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन उत्तर प्रदेश जनपद शाखा वाराणसी द्वारा निजीकरण के विरोध में कार्यालय मुख्य अभियंता के समक्ष किया गया ध्यानाकर्षण कार्यक्रम

राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर्स संगठन , उत्तर प्रदेश की जनपद शाखा वाराणसी द्वारा निजीकरण के विरोध में विरोध सभा संपन्न हुई।केंद्रीय कार्यकारिणी द्वारा नोटिस प्रेषित होने के पश्चात वाराणसी जनपद में विरोध सभा में एकजुट होकर निजीकरण का विरोध किया गया।वक्ताओं ने उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन द्वारा पूर्वांचल एवं दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रस्तावित निजीकरण पर गहरा रोष व्यक्त किया तथा विभाग एवं परिवार के भविष्य को बचाने के लिए हर स्तर के संघर्ष का संकल्प लिया गया। केंद्र द्वारा प्रेषित ध्यानाकर्षक कार्यक्रम में दिनांक 22.01.2025 से 09.02.2025 तक निजीकरण का विरोध में कार्यालय अवधि में काली पट्टी बांधकर कार्य करना एवं कार्यालय अवधि के पश्चात सायं 5:00 बजे से 01 घंटे तक विरोध सभा आयोजित करना है। 

26.01.2025 को ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे के साथ रैली निकला जाना प्रस्तावित है। दिनांक 27.01.2025 से 09.01.2025 तक नियम अनुसार कार्य आंदोलन प्रारंभ हो जाएगा एवं प्रतिदिन सायं 05:00 बजे से 06:00 बजे के मध्य विरोध सभा संपन्न की जाएगी। ऊर्जा क्षेत्र का निजीकरण जनहित में कदापि उचित नहीं है, के संबंध में जन जागरण कार्यक्रम एवं निजीकरण के विरोध में जन प्रतिनिधियों को ज्ञापन सौंपने का कार्यक्रम भी प्रस्तावित है। कार्यक्रम की घोषणा में यह भी निर्णय लिया गया है कि उक्त घोषित कार्यक्रम के दौरान ऊर्जा प्रबंधन द्वारा यदि पूर्वांचल एवं दक्षिणांचल डिस्कोम के निजीकरण हेतु असंवैधानिक रूप से कंसल्टेंट की नियुक्ति का टेंडर निरस्त नहीं करता है अथवा संगठन के किसी सदस्य के विरुद्ध उत्पीड़न की कार्रवाई की जाती है तो संगठन तत्समय आपातकालीन कार्यक्रम घोषित करने के लिए बाध्य होगा। 

सभा में पूर्वांचल सचिव इंजीनियर नीरज बिंद,केंद्रीय उपमहासचिव इं0 दीपक गुप्ता, ई रोहित कुमार, इं0 पंकज जयसवाल,इं0 सर्वेश कुमार,इं0 उपेंद्र कुमार,इं0 पुष्कर उपाध्याय,इं0 सतीश बिंद,इं0प्रमोद कुमार, इं0 रवि चौरसिया,इं0 राजकुमार,इं0 नागेंद्र कुमार,इं0 विशाल श्रीवास्तव, ई लालब्रत प्रजापति, ई जाकिर अली, ई रामाशीष, ई रामबाबू चौहान, ई विनम्र पटेल, ई रामाशीष, ई वेद प्रकाश तिवारी आदि समस्त सदस्य उपस्थित रहे।



Post a Comment

Previous Post Next Post