मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर गुरुवार शाम को वाराणसी पहुंचे। इसके बाद सर्किट हाउस गए। जहां उन्होंने अधिकारियों के साथ काशी के विकास कार्यों, कुंभ की तैयारियों और सूबे की कानून व्यवस्था की समीक्षा की।
इसके बाद भाजपा जिलाध्यक्ष, क्षेत्रीय अध्यक्ष और महानगर अध्यक्ष समेत अन्य पदाधिकारियों से मुलाकात करेंगे। फिर मेयर, विधायकों समेत जनप्रतिनिधियों से मिलेंगे। इसके अलावा रात में काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन करने जाएंगे। इस दौरान श्रद्धालुओं से भी बात करेंगे।
Tags
Trending