काशी प्रीमियर लीग सीजन 8 का हुआ फाइनल मैच, सुंदरपुर की टीम हुई विजेता

काशी प्रीमियर लीग सीजन 8 का भव्य समापन हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर जिला अध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा रहे जिनके कर कमल द्वारा काशी प्रीमियर लीग सीजन 8 का सारे खिलाड़ियों के साथ हाथ मिलाकर समापन कराया। फाइनल मैच में सीर गोवर्धनपुर की टीम और सुंदरपुर की टीम ने जगह बनाया सीर टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। 

दोनों के बीच में छह ओवर का मैच हुआ और सीर गोवर्धनपुर की टीम जिसने छह ओवर में 101 रन बनाए और सुंदरपुर की टीम भी 101 रन बनाकर ये मैच टाई रहा उसके बाद सुपर ओवर हुआ जिसमें सुंदरपुर की टीम ने एक ओवर में 20 रन बनाए और सीरगवर्धनपुर की टीम ने 16 रन बनाए जिसमें सुंदरपुर की टीम चार रनों से विजय घोषित हुई विजेता टीम सुंदरपुर को ₹40000 पुरस्कार दिया गया और उपविजेता सीर गोवर्धनपुर को 20000 का इनाम दिया गया सुंदरपुर की टीम ने फाइनल में मैच जीत कर मैन ऑफ द टूर्नामेंट करण यादव को मिला और मैन ऑफ द मैच छोटू को दिया गया ।




Post a Comment

Previous Post Next Post