महाकुंभ से काशी आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ से पूरा शहर पट गया है। प्रयागराज महाकुंभ के पलट प्रवाह से काशी में बेहद भीड़ उमड़ पड़ी है। विश्वनाथ मंदिर और काल भैरव की ओर जाने वाली सड़कों पर केवल भक्तों के सिर ही दिख रहे हैं।
दशाश्वमेध घाट से गंगा द्वार, गोदौलिया चौराहा से विश्वनाथ मंदिर, मैदागिन से विश्वनाथ मंदिर और काल भैरव तक करीब 4 किलोमीटर लंबी लाइन लगी है। गोदौलिया दशाश्वमेध मार्ग बंद होने के कारण गलियों से होते हुए भीड़ घाट की ओर जा रही है। काशी की गलियों से लेकर सड़के श्रद्धालुओं की भीड़ से पटी हुई है ।
वही श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए प्रशासन मुस्तैद रहा श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की समस्या ना हो इसके लिए अधिकारी सड़कों पर उतरकर व्यवस्था संभालते रहे।ललिता घाट पर इतनी भीड़ है कि पैदल चलना भी मुश्किल है। अत्यधिक भीड़ की सूचना पर पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल और डीसीपी काशी गौरव बंसवाल स्वयं मौके पर स्थिति सम्भाल रहे है।