बरेका परिसर में रेलवे फाटक के पास बने अंडर पास में एक स्कार्पियो एन कार ने तेज रफ्तार में डिवाइडर में जा भिड़ी, कार इतनी तेज थी के डिवाइडर के दीवाल को तोड़ते हुए डिवाइडर के ऊपर जा चढ़ी।
कार के एक्सीडेंट के कारण घंटो तक के साइड अंडर पास का रास्ता बाधित रहा, मौके पर पुलिस प्रशासन ने पहुँच कर कार को ट्रैक्टर से निकलवा और रास्ते को सुचारू रूप से खोला । हालांकि वहा मौजूद लोगों ने बताया कि कार काफी तेजी से जा रही थी मोड़ पर कार की रफ्तार तेज होने के कारण अनियंत्रित हो कर डिवाइडर जा टकराई और करके साथ डिवाइड भी छतिग्रस्त हो गयी। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि कार में बैठे युवक को हल्की चोटे आयी है परंतु सभी युवक सुरक्षित है। कार का अगला पहिया पूरी तरह से छतिग्रस्त हो गया।