वाराणसी पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने हेलमेट के उपयोग हेतु दो पहिया वाहन चालकों को किया जागरूक

वाराणसी पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने शासन के निर्देशानुसार दोपहिया वाहन चालकों एवं सहयात्रियों को जागरूक करने हेतु वी के आटो सर्विस मकबूल आलम रोड पर एक कार्यक्रम आयोजित किया ।कार्यक्रम में जिला कमांडेंट होमगार्ड, जिला पूर्ति अधिकारी,इंडियन ऑयल के डिविजनल हेड ,परिवहन अधिकारी ,इंडियन ऑयल के चीफ मैनेजर सहित जिले के प्रमुख डीलरों ने भाग लिया कार्यक्रम का उद्देश्य दोपहिया वाहनों के चालकों को जागरूक करना और हेलमेट लगाने के फायदे के साथ साथ उसके नहीं लगाने पर दुर्घटना से होने वाले हादसों पर भी वक्ताओं ने जानकारी दी ।

एसोसिएशन के तरफ अतिथियों ने से कुछ हेलमेट नहीं लगाने वाले लोगों को हेलमेट पहना कर शपथ दिलाई कि भविष्य में वो बिना हेलमेट के बाइक नहीं चलाएँगे अतिथियों का स्वागत महामंत्री महेंद्र सिंह,रणविजय सिंह विश्वनाथ शाह और कार्यक्रम का संचालन एसोसिएशन के अध्यक्ष विनोद सिंह ने किया ।



Post a Comment

Previous Post Next Post