काशी में श्रद्धालुओं के पलट प्रवाह के दृष्टिगत वाराणसी पुलिस प्रशासन हुआ अलर्ट

महाकुंभ 2025 की शुरुआत हो चुकी है और आज महाकुंभ के दूसरे दिन का स्नान है वही बात की जाए काशी की तो काशी में भी महाकुंभ में स्नान करने के बाद श्रद्धालुओं का पलट प्रवाह आज सुबह से ही शुरू हो गया है लाखों की तादात में श्रद्धालु काशी आ रहे हैं और गंगा स्नान कर बाबा विश्वनाथ में दर्शन पूजन कर रहे हैं।इसी को देखते हुए आज वाराणसी जिलाधिकारी एस.राजलिंगम, एडिशनल पुलिस कमिश्नर एस चिन्नपा, एडीसीपी एसीपी ने गोदौलिया से होते हुए दशाश्वमेध घाट, गंगा द्वार तक एवं बाबा विश्वनाथ कॉरिडोर तक निरीक्षण कर अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया। गंगा घाट पर पुलिस प्रशासन मुस्तैद है गंगा घाटों पर भी अधिक से अधिक फोर्स लगाई गई है ।

गोदौलिया चौराहे पर भी सीसीटीवी कैमरे, ड्रोन की नजर से श्रद्धालुओं पर निगरानी की जा रही है किसी भी श्रद्धालु को कोई असुविधा न हो इसके लिए एलाउंसमेंट भी किया जा रहा है एडिशनल पुलिस कमिश्नर एस चिनप्पा ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि आज महाकुंभ का दूसरा दिन है और पलट प्रवाह काशी में हुआ है इसलिए काशी में काफी संख्या में श्रद्धालु आ रहे हैं उनकी सुविधा के लिए पूरी तरह से व्यवस्था कर ली गई है श्रद्धालुओं को क्यू लाइनर्स लगाकर दर्शन कराया जा रहा है एडिशनल पुलिस कमिश्नर ने बताया कि सभी नविको को दिशा निर्देश दे दिया गया है की मानक से अधिक सवारी न बैठाएं और सवारी बैठा रहे हैं तो सुरक्षा कवच के साथ ही सवारी बैठाये अन्यथा सुरक्षा कवच नहीं होगा तो नविको के ऊपर विधिक कार्रवाई की जाएगी।












Post a Comment

Previous Post Next Post