महाकुंभ में स्नान के बाद काशी में पलट प्रवाह का दिखा असर, बड़ी संख्या में पहुंचे भक्तों ने लगाई गंगा में डुबकी

मकर संक्रांति पर महाकुंभ में स्नान के बाद श्रद्धालुओं का काशी में पलट प्रवाह बुधवार से शुरू हो गया। भोर से ही श्रद्धालुओं की भीड़ काशी में उमड़ने लगी। श्रद्धालु गंगा स्नान के साथ ही देवालयों और शिवालयों में दर्शन-पूजन कर रहे हैं। बाबा विश्वनाथ धाम और कालभैरव मंदिर में भी लाखों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन पूजन करने पहुंच रहे हैं।

काशी में श्रद्धालुओं का रेला उमड़ पड़ा। भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान कर दान के बाद काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे इस दौरान पूरे क्षेत्र में लंबी लाइन लगी रही प्रशासन ने पूरी व्यवस्था के साथ दर्शन पूजन में अपना योगदान दिया भोर से ही हर हर महादेव के उद्घोष के साथ भक्त बाबा के धाम पहुंचे और मत्था टेका।








Post a Comment

Previous Post Next Post