काशी के लक्ष्मी कुंड पोखरे की हालत इन दिनों बद से बदतर हो गई है। आपको बता दें कि इस कुंड में मूर्तियों का विसर्जन किया जाता है अभी हाल ही में सरस्वती पूजा के पश्चात कुंड में प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया लेकिन यहां की साफ सफाई की सुध नगर निगम ने अब तक नहीं ली है ।
जिसका खामियाजा आसपास रहने वाले लोग भुगत रहे हैं। कुंड के आसपास लगे भीषण गंदगी के अंबार से लोगों को काफी दिक्कत हो रही है। पानी में गंदगी होने से मच्छर पनप रहे। कुंड के पानी से लेकर आसपास तक विसर्जन सामग्रियां फैली हुई है। वही कुंड के आसपास जो खंबे लगे हैं वह भी जर्जर स्थिति में हो गए हैं खंभों पर लगी लाईट भी खराब है ऐसे में शाम होते ही अंधेरा छा जाता है। कहना लिए तो क्षेत्र में कई सारे लाइट लगे हैं लेकिन यह सभी खराब है । अब देखना यह है कि आखिर नगर निगम कब तक कुंड की साफ सफाई की सुध लेता है।