यूपीएस में कंट्रीब्यूटरी सिस्टम के विरोध में डीएलडब्लू मेंस यूनियन ने रैली निकालकर किया प्रदर्शन

ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन, नई दिल्ली के "देशव्यापी मांग दिवस " के क्रम में डी एल डब्लू मेंस यूनियन के नेतृत्व में बी एल डब्लू में रैली एवं प्रदर्शन का आयोजन किया गया,शाम 4.00बजे कारखाने का शायरन बजते ही सैकड़ों की संख्या में रेल कर्मी कारखाने के पश्चिमी गेट पर एकत्र हो गए,तथा रेल कर्मियों के विभिन्न लंबे समय से लंबित मांगों के समर्थन में नारेबाजी करने लगे जिसमें प्रमुख रूप से ups के तहत कंट्रीब्यूटरी सिस्टम का विरोध,बेसिक पे में 50%डी ए का मर्जर,कैडर रिस्ट्रक्चरिंग की रिपोर्ट अविलंब लागू करने,जर्जर रेल आवासों की जगह मल्टी स्टोरी आवास बनाए जाने,रेलों में निजीकरण एवं निगमीकरण पर तत्काल रोक लगाए जाने समेत अपने 10सूत्री मांगों के समर्थन में नारेबाजी किया।कर्मचारी पश्चिमी गेट से रैली के रूप में प्रशाशन भवन पहुंच गए जहां पर कर्मियों ने जोरदार प्रदर्शन किया।

प्रदर्शन के दौरान अपना विचार व्यक्त करते हुए यूनियन के महामंत्री अरविन्द श्रीवास्तव ने कहा कि सरकार द्वारा NPS के जगह दिए गए ups में 10% का कंट्रीब्यूटरी सिस्टम जो कर्मचारियों के वेतन से कटौती का सिस्टम है वो किसी भी प्रकार से न्याय संगत नहीं है यूनियन उसका हर स्तर पर विरोध एवं उसको खत्म कराने के लिए कटिबद्ध है।AIRF के जोनल सेक्रेटरी डॉक्टर प्रदीप शर्मा ने आठवें वेतन आयोग के किसी भी बैठक से पूर्व 50% डी ए को बेसिक पे में समायोजन की मांग उठाई जिसका प्रावधान सातवें वेतन आयोग के रिपोर्ट में उल्लिखित है।पूर्व संयुक्त सचिव अमर सिंह ने कहा कि कैडर रिस्ट्रक्चरिंग की रिपोर्टअविलंब लाई जाए जिससे कर्मियों के प्रोन्नति का अवसर प्राप्त हो सके।प्रदर्शन में प्रमुख रूप से अरविन्द प्रधान,कमलेश सिंह,त्रिलोकी नाथ सिंह,शिवबालक प्रसाद,नवीन राय,आशुतोष कुमार,नरेंद्र सिंह भंडारी, एस पी राय,वीरेश पांडेय,अरुणेंद्र कुमार ,अनंत सिंह,शिवकुमार यादव,संतोष कुमार,प्रदीप पॉल, मनीष त्रिपाठी,राजेश सिंह,संजय शुक्ल,संतोष शुक्ला,रंजीत सिंह,अरुण विश्वकर्मा,मनोज कुमार,समेत सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए।

Post a Comment

Previous Post Next Post