कंपनी बाग में मंडलीय शाकभाजी, फल एवं पुष्प प्रदर्शनी का हुआ उद्घाटन

वाराणसी विकास प्राधिकरण, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग, नगर निगम वाराणसी, पर्यटन विभाग, उद्योग विभाग, निजी पौधशालाओं और शीतगृहों के सहयोग से राजकीय अलंकृत उद्यान, कम्पनीबाग में दो दिवसीय मण्डलीय शाकभाजी, फल एवं पुष्प प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि राज्य मंत्री रविंद्र जायसवाल रहे। जिनके कार्यक्रमों से इस दो दिवसीय प्रदर्शनी का औपचारिक उद्घाटन हुआ।

इस प्रदर्शनी के साथ दो दिवसीय कृषक गोष्ठी का भी आयोजन किया गया । जिसमें वैज्ञानिक किसानों को मशरूम उत्पादन, मधुमक्खी पालन, ग्रीन हाउस खेती सहित कृषि क्षेत्र के नवीनतम तरीकों की जानकारी दी गई। प्रदर्शनी में सरकारी संस्थाओं, महाविद्यालयों, उद्यमियों, निजी पौधशालाओं, रेलवे और अन्य प्रतिष्ठानों के प्रतिभागीयो ने अपने प्रदर्शन प्रस्तुत किए। प्रदर्शनी 18 वर्गों और 154 श्रेणियों में आयोजित हुई। जिनमें शाकभाजी, फल, गुलाब के कटे फूल, डहेलिया, सजावटी फूल, गमलों में लगे पौधे, कैक्टस, सकुलेन्टस, औषधीय पौधे, वर्टिकल गार्डन और रंगोली जैसे विभिन्न प्रदर्शन शामिल रहे। इस वर्ष प्रदर्शनी में बच्चों के लिए छोटा भीम और भालू की आकृतियों के साथ झूला और अन्य खेल लगाए गए जिनका बच्चों ने खूब आनंद लिया। इसके अतिरिक्त, डाल्फिन, जीआई आम, बनारसी पान, रामनगर भांटा, करौंदा, भरूआ मीर्च और अन्य आकर्षक पौधों की टैपियरी और सेल्फी प्वाइंट्स भी बनाए गए थे जहां पर लोगों ने पहुंचकर सेल्फी ली।

Post a Comment

Previous Post Next Post