महमूरगंज में टेंट हाउस के गोदाम में लगी आग, लाखों का सामान खाक

भेलूपुर थाना क्षेत्र के महमूरगंज में मोतीझील के पिछले हिस्से में स्थित टेंट हाउस के गोदाम में शुक्रवार की रात आग लग गई। देखते-देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। लोगों ने फायरब्रिगेड को फोन किया, लेकिन उस समय फोन नहीं लगा। इस पर सामाजिक संस्था सत्या फाउंडेशन को फोन कर जानकारी दी। संस्था की ओर से पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी गई। इसके बाद फायरब्रिगेड, पुलिस और बिजली विभाग की टीम पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया। तब तक लाखों का सामान जलकर खाक हो गया।


आशंका जताई जा रही है कि पटाखे की चिंगारी से टेंट हाउस के गोदाम में आग लग गई। देखते ही देखते आग नविकराल रूप धारण कर लिया। आग ने समीप स्थित मोहिनी कुंज कालोनी में स्थित डॉ. डी.के. सिंह की मल्टीस्टोरी बिल्डिंग को अपने लपेटे में ले लिया। अचानक से शीशे चटकते देख, बिल्डिंग के फर्स्ट फ्लोर पर रहने वाले अनुराग मोहंती की नींद खुल गई और फायर ब्रिगेड का फोन किया। लेकिन फोन नहीं लगा। इस पर उन्होंने सामाजिक संस्था 'सत्या फाउण्डेशन' के नंबर 9212735622 पर कॉल किया। इसके बाद संस्था के संस्थापक सचिव चेतन उपाध्याय ने तुरंत वाराणसी पुलिस कंट्रोल रूम के नंबर 9454401645 के साथ ही 112 नंबर पर सूचना दी और खुद मौके पर पहुंच गए। 

फायर ब्रिगेड, बिजली विभाग और पुलिस की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। सुरक्षा की दृष्टि से, इलाके की बिजली काट दी गई। फायर ब्रिगेड की 4 गाड़ियों ने एक साथ मोर्चा संभाला। काफी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया जा सका। कई फ्लैटों के एसी, वाशिंग मशीन, बिजली के स्विच बोर्ड, मोबाइल, लैपटॉप, कपड़े, बिस्तर और दरवाजे-खिड़की जल गए। संयोग अच्छा था कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।

Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post