श्री काशी विश्वनाथ धाम में श्रद्धालुओं की अपार भीड़ उमड़ रही है। बीते कई दिनों से प्रतिदिन करीब साढ़े छह लाख श्रद्धालु बाबा विश्वनाथ के दर्शन कर रहे हैं। इस भारी भीड़ के बीच मंदिर प्रशासन श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा का विशेष ध्यान रख रहा है।मंगलवार को श्री काशी विश्वनाथ धाम के सीईओ श्री विश्व भूषण ने धाम परिसर का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। तेज धूप को देखते हुए कतार में लगे श्रद्धालुओं के लिए छांव की व्यवस्था कराई गई।
साथ ही, सीईओ ने स्वयं श्रद्धालुओं के बीच जाकर गुड़ और पानी वितरित किया और उनकी सुविधाओं को लेकर फीडबैक लिया।मंदिर न्यास की ओर से बुजुर्गों, दिव्यांगों और छोटे बच्चों के साथ आए श्रद्धालुओं के लिए विशेष दर्शन की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जा रही है। धाम में पहुंचे नन्हे भक्तों के लिए मंदिर प्रशासन ने चॉकलेट और चिप्स देकर उनका स्वागत किया।श्रद्धालुओं ने मंदिर प्रशासन के इस सेवा भाव की सराहना करते हुए कहा कि "महादेव के धाम में उनकी सेवा भी भक्ति का एक रूप है।" मंदिर प्रशासन लगातार श्रद्धालुओं की सुविधा बढ़ाने के लिए प्रयासरत है।
Tags
Trending