महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री परिवार संग पहुंचे वाराणसी, बाबा विश्वनाथ के दर्शन समेत गंगा घाट को निहारा

बोले-बनारस की गरम चाय का अलग मजा, बाबा विश्वनाथ के दर्शन किए

महाराष्ट्र के CM देवेंद्र फडणवीस दो दिवसीय भ्रमण पर शुक्रवार शाम वाराणसी पहुंचे। एयरपोर्ट पर विधायकों और भाजपा नेताओं ने CM का स्वागत किया। फिर सड़क मार्ग से मुख्यमंत्री फडणवीस परिवार समेत नमो घाट पहुंचे। सबसे पहले उन्होंने नमो घाट को निहारा और फोटोग्राफी कराई। घाट की बनावट, सुंदरता और कलाकारी की तारीफ की।



परिवार   के साथ CM क्रूज पर निकले और 84 घाटों को देखा। गाइड और नेताओं ने उन्हें घाटों का महत्व भी बताया। फड़नवीस ने क्रूज पर कुल्हड़ की चाय पी और चाय की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि बनारस की गुलाबी ठंडी और गरम चाय...इससे बड़ा सुकून कही और नहीं है।

CM ने काशी विश्वनाथ मंदिर में बाबा विश्वनाथ का दर्शन किया। इसके साथ ही मंदिर परिसर में पत्नी और परिजनों के साथ रुद्राभिषेक भी किया। महादेव से प्रदेशवासियों के सुख, समृद्धि और उत्तम सेहत की कामना करते हुए संकल्प भी लिया।


पूर्व गृहमंत्री के साथ आए मराठी लोगों से मुलाकात की


शनिवार की सुबह CM फडनवीस ने होटल में महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री कृपा शंकर सिंह के साथ मराठी लोगों से बातचीत की। साथ ही पूर्वांचल के बड़े कारोबारियों से भी महाराष्ट्र में व्यापार को लेकर चर्चा की और हर समस्या के समाधान का आश्वासन दिया। फिर थोड़ी देर में एयरपोर्ट के लिए रवाना हो जाएंगे।


वाराणसी में शुक्रवार की रात नमो घाट पर पहुंचे देवेंद्र फड़नवीस ने काशी में विकास की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा- काशी के सांसद और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की संकल्पना से बना नमो घाट पारंपरिक लोकाचार के साथ-साथ आधुनिकता का एक शानदार तालमेल है।

उन्होंने कहा- नमो घाट पर भारत की प्राचीन एवं महान संस्कृति की भव्यता को साफ देखा जा सकता है। काशी हर दिन बदल रही है और अपनी संस्कृति को सहेजे है। इसके अलाव अन्य घाटों के इतिहास पर चर्चा करते नजर आए। मर्णिकर्णिका और हरिश्चंद्र घाट को क्रूज से प्रणाम किया। उनके साथ विधायक अवधेश सिंह, पूर्व मंत्री कृपा शंकर सिंह समेत अन्य नेता मौजूद रहे।


अखिलेश के आरोप बेबुनियाद, कुंभ ने बनाया कीर्तिमान


देवेंद्र फडणवीस ने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के बयान को बेबुनियाद बताया। उन्होंने कहा- महाकुंभ की व्यवस्थाएं दिव्य, भव्य हैं, जो देश-दुनिया को आकर्षित कर रही हैं। अखिलेश यादव के सवाल पूरी तरह से गलत है, आरोपों में दम नहीं है। कुछ लोग जिंदगी भर आरोप लगाते रहते हैं। जिन्होंने कर्म किया और पुरुषार्थ दिखाया है, उन पर सवाल नहीं उठाना चाहिए।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने काम करके दिखाया है। अब तक 50 करोड़ लोग स्नान कर चुके हैं। दुनिया में एक रिकॉर्ड बना है। शुक्रवार की रात श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में सपरिवार दर्शन पूजन किया। साथ ही देश और महाराष्ट्र के कल्याण की कामना की।


महाकुंभ में आस्था का महासैलाब दिख रहा


मंदिर से निकलने के बाद मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से बात की और कहा कि महाकुंभ में आस्था का महासैलाब देखने को मिल रहा है, जो भारत की एकता का प्रतीक है। यहां कोई जाति, भाषा, प्रांत नहीं पूछता। सभी लोग भक्तिभाव के साथ एक भारत श्रेष्ठ भारत का इससे बड़ा उदाहरण नहीं देखने को मिलता है।


Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider television Channel covering almost 15,00,000 Domestic and commercial Screen in the Town

Post a Comment

Previous Post Next Post