महाशिवरात्रि पर बड़ी संख्या में नागा साधु और आम भक्तों ने बाबा विश्वनाथ का किया दर्शन, दूल्हा स्वरूप में बाबा का दर्शन कर भक्त हुए निहाल

बाबा भोले की प्रिय नगरी काशी महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर श्रद्धा भाव से उनकी भक्ति में लीन रही। शिव पार्वती विवाह का उत्सव मनाने के लिए हर कोई आतुर रहा। नागा साधुओं से लेकर आम श्रद्धालु अपने इश्क की एक झलक पाने के लिए लालायित रहे। जहां एक और नागा साधु हाथों में गदा त्रिशूल लिए शरीर पर भस्म लगाए नाचते झूमते बाबा दरबार पहुंचे तो वही आम श्रद्धालुओ की भी लंबी कतार लगी रही। काशी में महाशिवरात्रि पर 7 शैव अखाड़ों के 10 हजार से अधिक नागा साधु प्रभु दर्शन के लिए धाम पहुंचे। लगभग 2.15 बजे बाबा की मंगला आरती हुई। और बाबा का दुल्हा स्वरूप में अद्भुत श्रृंगार हुआ। 

महाशिवरात्रि का पर्व आज बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है । सुबह से ही बाबा विश्वनाथ के दर्शन पूजन करने के लिए भक्त कतार बद्ध हो कर अपने बारी का इंतजार कर रहे हैं मंगला आरती के बाद से ही भक्तों के लिए बाबा का दरबार खोल दिया गया वहीं पर काशी में महाकुंभ पलट प्रवाह को देखते हुए जिला प्रशासन भी पूरी तरह से तैनात है सुबह 7:30 बजे के बाद से ही नागा साधुओं का बाबा विश्वनाथ में दर्शन का सिलसिला जारी हो गया निरंजनी अखाड़ा के साथ कई छोटे अखाड़े की पेशवाई बड़े ही शानदार अंदाज में हुई ढोल नगाड़ा डमरू वादन से स्वामी कैलाशानंद महाराज के नेतृत्व में पेशवाई हुई आगे आगे नागा साधुओं ने ढोल नगाड़ा और तलवारबाजी के के साथ गोदौलिया चौराहे से होते हुए बाबा विश्वनाथ गेट नंबर 4 से निरंजनी अखाड़े की पेशवाई हुई।

लगभग 20 मिनट तक निरंजनी अखाड़े के नागा साधु ने बाबा दरबार में हाजिरी लगाई फिर गेट नंबर 4 से निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी कैलाश आनंद गिरि ने वापसी करते हुए लगे हुए लाइन में श्रद्धालुओं को आशीर्वाद देते हुए अपने अखाड़े की ओर चल दिए जब इस संदर्भ में छोटे-छोटे जो नागा साधु थे उनसे बात की गई तो उनका कहना है कि हम लोगों ने प्रयागराज में एक महीने तक कठिन तपस्या कर स्नान किया उसके बाद हम लोग काशी में आए हैं घाटों पर अपने अखाड़े बनाकर तपस्या कर किए हैं आज बाबा विश्वनाथ का दर्शन मिला है हम लोगों की कठिन तपस्या सफल हुई हजारों की तादाद में नागा साधु ने बाबा विश्वनाथ का दर्शन किया वाराणसी में पुलिस प्रशासन चप्पे चप्पे पर मौजूद रहा यहां तक की किसी भी श्रद्धालु को कोई दिक्कत ना हो हर सुविधा मुहैया कराया गया । शिव भक्तों पर हेलीकॉप्टर से गुलाब की पंखुड़ियों की वर्षा की गई। 

धरातल पर उतरकर वाराणसी पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल जिला अधिकारी एस राज लिंगम मंडल आयुक्त कौशल शर्मा डीसीपी एडीसीपी एवं एसीपी सहित सभी आला अधिकारी मौजूद रहे वाराणसी के गंगा घाटों पर पुलिस के जवानों को भी लगाया गया था । अनाउंसमेंट के जरिए श्रद्धालुओं को बताया जा रहा है कि आप लोग गंगा में स्नान बैरिकेडिंग के अंदर ही करिए जो निर्धारित बिंदु बनाया गया है उसके अंदर ना जाए नहीं तो अप्रिय घटना घट सकती है लगातार एलाउंसमेंट के जरिए श्रद्धालुओं को दिशा निर्देश दिया जा रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post