लखनऊ के ग्रामीण इलाके में ट्रांसफॉर्मर का तेल और कॉपर वायर चोरी करने वाले गिरोह का पुलिस ने एनकाउंटर किया है। यह एनकाउंटर गुरुवार देर रात हुआ, जब पुलिस और आरोपियों के बीच मुठभेड़ हुई।दोनों तरफ से हुई फायरिंग में गिरोह के सरगना के दाहिने पैर में गोली लगी।
पुलिस ने सरगना समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। मलिहाबाद पुलिस इनके आपराधिक रिकॉर्ड खंगाल रही है।आरोपियों के पास से कार में कॉपर का भारी मात्रा में सामान और असलहा के साथ जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। पुलिस के मुताबिक, इन लोगों ने पिछले दो महीने में 12 ट्रांसफॉर्मर से चोरी करने की बात कबूल की है। ये चोरियां शाहपुर, ईंटगांव, नरौरा और सैरपुर इलाके में हुईं।डीसीपी पश्चिम विश्वजीत ने बताया कि चोरी की सूचना पर पुलिस पेट्रोलिंग कर रही थी। मलिहाबाद के सहिलामऊ गांव में गश्त के दौरान गिरोह को पुलिस ने घेर लिया। गिरोह के लोगों की कार गड्ढे में फंस गई, जिसमें से तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया। वहीं एक आरोपी ने भागते हुए पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में उसके पैर में गोली लगी है। घायल आरोपी को गंभीर हालत में हॉस्पिटल भेजा गया है। पूछताछ में जानकारी हुई कि बदमाश रंजीत ही इस गैंग का सरगना है। वह काकोरी खालिसपुर का रहने वाला है। काकोरी निवासी शिव यादव उर्फ सोनू और मनोज उर्फ छोटू और मलिहाबाद का विपिन कुमार गौतम इसके साथ चोरी करते थे।