महाशिवरात्रि पर श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में अपार भीड़ की संभावना, मंदिर न्यास की ओर से किये जा रहे व्यापक प्रबंध

श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण मिश्र ने बताया कि जब से महाकुंभ प्रारंभ हुआ है तब से लेकर 13 फरवरी तक एक करोड़ 55 लाख लोगों ने विश्वनाथ धाम में हाजिरी लगाई है जो की एक माह की अवधि में हुआ सर्वोच्च आंकड़ा है।

फरवरी माह की बात की जाए तो 1 फरवरी से लेकर 17 फरवरी तक एक करोड़ तीन लाख की संख्या में भक्तों ने दर्शन किया है। मैं उन्होंने महाशिवरात्रि को लेकर बताया कि महाशिवरात्रि श्री काशी विश्वनाथ धाम का सबसे बड़ा उत्सव होता है और प्रत्येक वर्ष उसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु देश के कोने-कोने से पहुंचते हैं इस नाते मंदिर न्यास द्वारा विशेष व्यवस्थाएं की जाती है। उन्होंने कहा की भीड़ को देखते हुए श्रद्धालुओं से यही अनुरोध रहता है कि समय लेकर आए जो बुजुर्ग है और लंबे समय तक कतार में नहीं खड़े हो सकते हैं वह घर से दर्शन करें लाइव दर्शन भी सोशल मीडिया पर चलते रहते हैं। उन्होंने कहा कि इस वर्ष का महाशिवरात्रि उत्सव विशेष है क्योंकि यह महाकुंभ के समय पड़ रही है। स्पर्श महाशिवरात्रि पर काफी संख्या में बहुत भक्तों के पहुंचने का अनुमान है भक्तों के साथ ही नागा संन्यासी भी बाबा के दर्शन के लिए पहुंचेंगे। नागा साधुओं के दर्शन के दौरान आम भक्तों के दर्शन को थोड़ी देर के लिए रोका जा सकता है। उन्होंने लोगों से अपील की की लोग अपनी सुविधा के अनुसार और मंदिर द्वारा जो टाइम की एडवाइजरी जारी की जाएगी उसका अवलोकन करते हुए आए। उन्होंने बताया कि मंदिर न्यास की ओर से मेडिकल टीम आपदा प्रबंधन की टीम की व्यवस्था की गई है। श्रद्धालुओं को सुगम दर्शन हो इसके प्रयास लगातार किए जा रहे हैं

Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post