संत शिरोमणि रविदास जी की जयंती के अवसर पर काशी में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। आल इंडिया आदि धर्म मिशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संत सतविंदर हीरा के नेतृत्व में शोभायात्रा में हजारों की तादाद में रैदासी शामिल हुए। इसमें भजन-कीर्तन के साथ ही संत रविदास के जयकारे गूंजते रहे। संत शिरोमणि के जीवन के विविध आयामों से जुड़ी झांकियों ने लोगों को आकर्षित किया।
शोभा यात्रा गोदौलिया, मदनपुरा, सोनारपुर, शिवाला, रविन्दरपुरी, रेनुका मंदिर से होती हुई संत शिरोमणि की जन्मस्थली सीर गोर्वधनपुर पहुंची। इस मौके पर सत्गुरू रविदास महाराज जी की जय जयकारों के साथ पूरा क्षेत्र गूंज उठा। संत सतविंदरजीत सिंह हीरा ने गुरु रविदास की जयंती की समूह साध संगत को बधाई दी। गुरू जी के उपदेश विद्या अधिक से अधिक ग्रहण करने के लिए और नशे से दूरी बना कर रखने के लिए प्रेरित किया।
शोभायात्रा में सबसे आगे संत रविदास का विशाल चित्र वाहन पर रखा था। उसके पीछे के वाहनों पर संत के जीवन से संबंधित झांकियां सजाई गई थीं। रंग बिरंगी विद्युत झालरों के बीच बैंड पार्टियां तरह-तरह की धुनें बजाती चल रही थीं। शोभायात्रा में बड़ी संख्या में रैदासी शामिल रहे।