वाराणसी में आठवीं तक के स्कूल एक महीने बाद आज से खुलेंगे। बनारस में महाकुम्भ के श्रद्धालुओं के पलट प्रवाह को देखते हुए 27 जनवरी से स्कूलों में भौतिक कक्षाएं बंद कर ऑनलाइन क्लास चलाने के आदेश दिए गए थे।
बीएसए डॉ. अरविंद कुमार पाठक ने बताया कि गुरुवार से सभी स्कूल पूर्ववत शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं। स्कूलों को परीक्षाएं एक मार्च के बाद से कराने को भी कहा गया है। इससे पहले, दिसंबर में परीक्षा के बाद कई स्कूलों में शीतावकाश घोषित हुआ था। नए साल में स्कूल खुलने की नौबत आई तो ठंड के कारण डीएम के आदेश के बाद छुट्टियां 18 जनवरी तक बढ़ाई गईं। 19 जनवरी से स्कूल एक सप्ताह के लिए खुले तो महाकुम्भ की भीड़ का रुख काशी की तरफ हो गया।
Tags
Trending