युवक का शव लेकर कठिरांव चौराहे पर परिजनों ने देर रात तक दिया धरना, 15 दिन पहले मनबढ़ों ने की थी पिटाई

 वाराणसी में एक दिल दहला देने वाली घटना में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। यह घटना 15 दिन पहले हुई थी, जब युवक की बाइक एक बुजुर्ग से टकरा गई थी। इस पर कुछ मनबढ़ों ने युवक की पिटाई कर दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

बाद में उसे बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां 15 दिनों तक इलाज के बाद उसकी मौत हो गई। युवक के परिजनों ने पोस्टमार्टम के बाद कठिरांव चौराहे पर शव रखकर जाम लगा दिया और पुलिस से आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। पुलिस ने परिजनों को कार्रवाई का आश्वासन दिया, लेकिन परिजनों का धरना रात एक बजे के बाद भी जारी रहा। फूलपुर थाने की पुलिस ने दर्ज मुकदमे में गैर इरादतन हत्या की धारा ग्राम प्रधान राय साहब, रोहित, अरविंद और विवेक के खिलाफ बढ़ाई है। परिजनों ने मांग की है कि दर्ज मुकदमे में आजवीन कारावास की सजा वाली धारा बढ़ाई जाए और आरोपियों की गिरफ्तारी तत्काल की जाए।

Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post