शहर के पूजा पंडालों में स्थापित मां सरस्वती की प्रतिमा हुई विसर्जित

नगर में माता सरस्वती के मूर्ति विसर्जन की धूम रही पंडालों से नाचते गाते पुरुष व महिलाओं ने जय जय कार के बीच कुंडो तालाबों पर पहुंच कर मूर्ति विसर्जन किया । बाल स्पोर्टिंग क्लब अंबियामंडी से भव्य प्रतिमा निकाली गई ।

जिसमें क्लब के अध्यक्ष संतोष निगम द्वारा भा, ज,पा के कई मंडलों के मंडल अध्यक्ष को अंगवस्त्रम एव माल्यार्पण कर स्वागत किया इस अवसर पर मिष्ठान वितरण किया गया बाजे गाजे के साथ माता की मूर्ति आरती पूजन कर विसर्जित की गई।


Post a Comment

Previous Post Next Post