केंद्रीय विदेश मंत्री एस जयशंकर काशी हिंदू विश्वविद्यालय में वाराणसी में जारी काशी तमिल संगम के अंतर्गत एकेडमिक सेशन में प्रतिभाग किया इस अवसर पर उनके साथ 45 देश के राजदूतों ने भी एकता और अखंडता पर अपने विचार व्यक्त किए। केंद्रीय मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि भारत की मूल भावना में ही एकता है भले ही यहां पर अनेक संस्कृतियों को देखने को मिलता है लेकिन तमाम विभिन्न संस्कृतियों के बावजूद सब लोग एक हैं।
यही एक भारत श्रेष्ठ भारत को दिखाता है। विभिन्न देशों के आए हुए राजदूतों ने एकता और अखंडता के बारे में ज्ञान प्राप्त किया और अपनी जिज्ञासाओं को शांत किया। इस अवसर पर काशी तमिल संगमम में तमिलनाडु से पधारे मेहमानों ने भी विदेश मंत्री से सवाल पूछ कर अपनी मन की भ्रांतियां को दूर किया । संगोष्ठी का मूल विषय ट्रेडीशन टेक्नोलॉजी और वर्ल्ड रहा।