सौभाग्य योजना के अंतर्गत लगे मीटर का महिलाओं ने किया जमकर विरोध, एमडी कार्यालय पहुंच कर दिया ज्ञापन

सौभाग्य योजना के अंतर्गत लगे मीटर का विरोध करते हुए भारी संख्या में महिलाएं भिखारीपुर स्थित विद्युत वितरण निगम एमडी कार्यालय पहुंची। महिलाओं का कहना था कि गरीबों के लिए इस योजना के तहत मीटर लगाया गया था जिसकी एक सीमा तय थी इसके बावजूद बिजली का बिल लाखों रुपए हो चुका है ऐसे में हम गरीब परिवार के लोग इसका वहां करने में सक्षम नहीं है यह वादा किया गया था कि सभी को बिजली मिलेगी लेकिन अत्यधिक बिल आने के कारण हम इसे जमा नहीं कर सके और हमारे बिजली के कनेक्शन काट दिए गए हैं ।

आक्रोशित महिलाओं ने नारे लिखी तख्तियों के साथ अपना पक्ष रखा। इस दौरान ज्ञापन लेकर पहुंची महिलाओं की प्रतिनिधिमंडल से मुख्य अभियंता ने मुलाकात की उन्होंने सभी समस्याओं को सुना और जांच कार्यवाही किए जाने का आश्वासन दिया।


Post a Comment

Previous Post Next Post