बसंत पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया बसंत पंचमी उत्सव, मां सरस्वती की हुई विशेष आराधना

रमांकांत नगर, पिशाच मोचन स्थित बसंत पब्लिक स्कूल में बड़े हर्षोल्लास के साथ माँ सरस्वती पूजा का आयोजन किया गया। विद्यालय प्रांगण में भक्ति और श्रद्धा का अनूठा संगम देखने को मिला। विद्या की देवी माँ सरस्वती की प्रतिमा का विधि-विधान से पूजन कर विद्यालय परिवार ने ज्ञान, बुद्धि और संस्कार की प्रार्थना की।इस शुभ अवसर पर विद्यालय में सरस्वती पूजन का संकल्प विद्यालय की डायरेक्टर करुणा यादव और प्रबंधक लाल जी यादव जी ने लिया । उन्होंने विद्यार्थियों को उत्तम भविष्य की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि शिक्षा ही उज्ज्वल भविष्य की कुंजी है, और माँ सरस्वती का आशीर्वाद हमें सच्चे ज्ञान की ओर प्रेरित करता है।

पूजन में मुख्य पुरोहित बलराम पांडे,अन्य विद्वतजन , प्रधानाचार्य अनिल उपाध्याय, कोऑर्डिनेटर अर्चिता शुक्ला सम्मानित शिक्षकगण शिवानी यादव, भावना शाही, हिमांशु गुप्ता और कौशिक चतुर्वेदी भी उपस्थित रहे। विद्यालय में पंडित विद्वतजन ने मंत्रोच्चारण, भजन  के माध्यम से इस पावन अवसर को और भी भव्य बना दिया।पूरे विद्यालय परिसर में उल्लास और आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार देखने को मिला। इस आयोजन ने समस्त विद्यालय परिवार को एक नई प्रेरणा और सकारात्मक ऊर्जा से भर दिया।

विद्यालय की डायरेक्टर करुणा यादव ने कहा कि बसंत पब्लिक स्कूल परिवार अपने छात्रों के सुंदर भविष्य हेतु प्रतिबद्ध है ।निश्चय ही माता सरस्वती छात्रों के जीवन को सुखमय और सफल बनाएंगी ।


Post a Comment

Previous Post Next Post