बसंत पंचमी पर विश्वनाथ धाम में श्री काशी विश्वनाथ महादेव का हुआ तिलकोत्सव

बसंत पंचमी पर्व के पावन अवसर पर श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास द्वारा विशिष्ट आयोजन संपन्न किए गए। काशी की विशिष्ट परंपराओं में से श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में बसंत पंचमी पर्व पर श्री काशी विश्वनाथ महादेव के तिलकोत्सव का आयोजन भी विशिष्ट महत्व रखता है। अतएव इस विशेष अवसर पर श्री काशी विश्वनाथ धाम के प्रांगण में काशी की परंपरा को अक्षुण्ण रखते हुए बाबा विश्वनाथ की पंचबदन रजत मूर्ति का अलंकरण कर महादेव का तिलक उत्सव संपन्न किया गया। इस उत्सव के दौरान शास्त्रियों द्वारा चारों वेदों की ऋचाओं का पाठ किया गया और महादेव का अभिषेक विधिपूर्वक किया गया। इसके बाद महादेव को फलाहार का भोग अर्पित किया गया। 

इस समय महाकुंभ पर्व के कारण प्रयागराज संगम से श्रद्धालुओं का बड़ी संख्या में पलट प्रवाह श्री काशी विश्वनाथ धाम में पधार रहा है। इस पलट प्रवाह के दृष्टिगत श्रद्धालुओं को सुरक्षित सुगम दर्शन सुनिश्चित करने के लिए विशिष्ट व्यवस्था की गई है। इस व्यवस्था के अंतर्गत श्रावण मास के समान एंड टू एंड बैरिकेड के साथ श्रद्धालुओं के सतत प्रवाह को स्ट्रीमलाइन करते हुए दर्शन की व्यवस्था की गई है। अतः विशिष्ट आयोजन तिलकोत्सव में न्यास के प्रशासनिक अधिकारियों एवं सुरक्षा अधिकारियों तथा कार्मिकों के सहयोग से अर्चक मण्डल द्वारा समस्त आयोजन संपन्न कराया गया। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास कार्यपालक समिति के अध्यक्ष वाराणसी मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा द्वारा मुख्य यजमान की भूमिका का निर्वाह किया गया तथा अपर आयुक्त वाराणसी पुलिस डॉ० एस चनप्पा, न्यास के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण, अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी निखिलेश कुमार मिश्र, डिप्टी कलेक्टर शंभू शरण, नायब तहसीलदार मिनी एल शेखर के साथ न्यास के कार्मिक एवं शास्त्री गण ने आराधना उत्सव संपन्न किया।


Post a Comment

Previous Post Next Post