प्रधानमंत्री ने प्रयागराज महाकुंभ में पहुंचकर लगाई आस्था की डुबकी, किया पूजन अर्चन, मुख्यमंत्री सहित साधु संत रहे मौजूद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को प्रयागराज महाकुंभ पहुंचे, जहां उन्होंने पवित्र त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाई। उनके साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और कई साधु-संत भी मौजूद रहे। स्नान के बाद प्रधानमंत्री ने विशेष पूजा-अर्चना की और आध्यात्मिक कार्यक्रमों में हिस्सा लिया।

प्रधानमंत्री की यात्रा के दौरान कुंभ नगरी में श्रद्धालुओं और भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। हजारों लोगों ने इस ऐतिहासिक क्षण को प्रत्यक्ष रूप से देखने के लिए महाकुंभ में उपस्थिति दर्ज कराई। पीएम मोदी प्रयागराज में लगभग ढाई घंटे रहे और विभिन्न आध्यात्मिक व सांस्कृतिक आयोजनों में शामिल हुए।

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, यातायात नियंत्रण

प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा को देखते हुए प्रशासन ने कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए थे। एसपी ट्रैफिक मेला अंशुमान मिश्रा के अनुसार, पीएम के आगमन के चलते अरैल घाट से वीआईपी घाट तक जाने वाले मार्ग पर कुछ समय के लिए यातायात प्रतिबंधित किया गया। हालांकि, आम जनता की सुविधा को ध्यान में रखते हुए किसी अन्य प्रकार का डायवर्जन लागू नहीं किया गया।


महाकुंभ के दौरान पीएम मोदी की दूसरी यात्रा

यह महाकुंभ के दौरान प्रधानमंत्री मोदी की दूसरी यात्रा है। इससे पहले 13 दिसंबर 2024 को उन्होंने प्रयागराज का दौरा किया था, जहां उन्होंने 5,500 करोड़ रुपये की 167 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया था। इन परियोजनाओं का उद्देश्य महाकुंभ की व्यवस्थाओं को सुचारू बनाना और श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराना है।

Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post