श्री काशी अग्रवाल समाज के आसभैरव नीचीबाग स्थित अग्रवाल भवन धर्मशाला का 51 वर्ष बाद जीर्णोद्धार कर अत्याधुनिक स्वरुप दिया गया। अग्रवाल समाज के दानदाताओं के सहयोग से आधुनिक सुविधाओं से लैस धर्मशाला का लोकार्पण भवन के द्वार पर स्थापित शिवमंदिर में पूजन के साथ हुआ। श्री काशी अग्रवाल समाज के सभापति संतोष कुमार अग्रवाल पत्नी रंजना अग्रवाल ने मन्त्रोंचार के साथ पूजन करने के पश्चात फीता काट कर किया।
धार्मिक एवं सांस्कृतिक प्रयोजनों के साथ तीर्थयात्रियों के रुकने एवं समाजसेवा के उद्देश्य से अत्याधुनिक 24 कमरों से सुसज्जित धर्मशाला का द्वारा काशीवासियों के लिए खोल दिया गया। धर्मशाला के जीर्णोद्धार में योगदान देने वाले समस्त दानदाताओं एवं कार्यकर्ताओं का अंगवस्त्रम ओढ़ा कर सम्मान किया गया कार्यक्रम में उपसभापति आरसी जैन, अरुण अग्रवाल अर्थ मंत्री गौरव अग्रवाल पवन कुमार मित्तल, राकेश जैन सहित सैकड़ो अग्रबंधु उपस्थित रहें।