मंगलवार को लक्सा स्थित श्याम मंदिर में खाटू श्याम जी का भव्य श्रृंगार एव भजन कीर्तन का आयोजन किया गया इस अवसर पर ठाकुर जी की अलौकिक झांकी सजाई गई नामचीन भजन गायिकाओं द्वारा देर रात तक एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति सुन भक्त झूमते रहे भजन आयोजक शिव कुमार जायसवाल सहित बड़ी संख्या में महिला एव पुरुष उपस्थित थे ।
श्रीश्याम मंडल की ओर से फागुन महोत्सव पर लक्सा स्थित श्रीश्याम मंदिर में रंग- बिरंगे फूलों से लीलाधर की झांकी सजाई गई और मंदिर परिसर को सजाया गया। रात्रि में जागरण हुआ रात भर भजन कीर्तन का दौर चलता रहा।
वही बुधवार को संस्था के मंत्री अजय खेमका ने निशान पूजन की । प्रभु की आरती संजय पुजारी ने उत्तारी, संस्था के श्रीश्याम मण्डल ट्रस्ट के मंत्री राजेश तुलस्यान व श्री श्याम मंडल के मंत्री अजय खेमका प्रचार मंत्री सुरेश तुलस्यान ने भक्तों को निशान देकर यात्रा का शुभारंभ किया । तत्पश्चात श्रीश्याम खाटू धाम ध्वजा शोभायात्रा निकाली गई। यह यात्रा गिरजाघर, गोदौलिया, बांस फाटक, चौक, बुलानाला, मैदागिन, कबीरचौरा, लहुराबीर, मलदहिया होते हुए शाम को कैट स्टेशन पहुंची। यात्रा में बैंडबाजों पर श्याम नाम धुन बज रही थी।
सैकड़ों महिलाएं-पुरुष और बच्चे खाटू धाम श्याम निशान ध्वजा लिए गाते चल रहे थे। गाड़ी पर श्याम प्रभु की रंग बिरंगी फूलों से अलौकिक झांकी सजाई गई थी। रथ से सुशील गाड़ोदिया विजय महर्षि पुरुषोत्तम प्रसाद वितरण कर रहे थे। रास्ते भर श्याम भक्त प्रभु की आरती उतार कर प्रसाद वितरण कर रहे थे ।मारवाड़ी समाज के मंत्री मनोज जाजोदिया महेश चौधरी नारायण खेमका दीपक तोदी मनीष लोहिया दिलीप खेतान मनीष गिनोडिया द्वारा प्रभु की आरती उतारी गई। कैंट स्टेशन से सायंकाल पांच बजे मरुधर एक्सप्रेस से सभी भक्त जयपुर पहुंचेंगे। वहां विश्राम कर 7 मार्च को निशान अर्पण यात्रा ध्वजा लेकर पैदल खाटू धाम जाएंगे, जहां प्रभु के चरणों में निशान अर्पण करेंगे। संयोजन में संस्था के अध्यक्ष दीपक बजाज, मंत्री अजय खेमका, सुरेश तुलस्यान, संदीप शर्मा, पवन कुमार अग्रवाल आदि लोग साथ में चल रहे थे।